9 साल से फरार आरोपी पतीता बाघ उड़ीसा से गिरफ्तार

9 साल से फरार आरोपी पतीता बाघ उड़ीसा से गिरफ्तार

भिलाई। थाना खुर्सीपार पुलिस ने वर्ष 2016 के एक गंभीर प्रकरण में 9 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पतीता बाघ पिता नरूपमणी बाघ, उम्र 45 वर्ष, निवासी खीरपुर थाना सुबरनापुर जिला वीर महाराजपुर उड़ीसा बताया गया है।

पुलिस के अनुसार थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 326/2016 धारा 407, 511, 120बी, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज है। इस प्रकरण में प्रार्थी अनिल कुमार मिश्रा पिता विजय शंकर मिश्रा, निवासी झारसुगुड़ा उड़ीसा ने वर्ष 2016 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार ट्रक में 19 टन 319 किलो एल्युमिनियम वायर लोड कर बैंगलोर ले जाया जाना था, लेकिन चालक ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर माल को रास्ते में बेचकर गबन करने का प्रयास किया था।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने ट्रक सहित एल्युमिनियम वायर जब्त कर लिया था और 9 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। इस दौरान मुख्य आरोपी पतीता बाघ मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था और पिछले 9 वर्षों से पुलिस से बचते हुए उड़ीसा में रह रहा था। लगातार पतासाजी के बाद खुर्सीपार पुलिस ने 13 दिसंबर 2025 को आरोपी को उड़ीसा से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।