भिलाई: कल्याण कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ और हंगामा, प्राचार्य को जूतों का माला पहनाने का प्रयास, NSUI के 2 छात्र नेता गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

भिलाई। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 7 में 9 दिसंबर को हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने NSUI के दो नेता आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। घटना उस समय हुई जब प्राचार्य कक्ष में परीक्षा फॉर्म की जांच और हस्ताक्षर का काम चल रहा था।

शिकायत के मुताबिक पूर्व छात्र आकाश कनौजिया अपने साथियों दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा और अन्य युवकों के साथ नारेबाजी करते हुए परिसर में घुस आया। समूह ने प्राचार्य कक्ष में प्रवेश कर गाली गलौज की, टेबल का कांच तोड़ दिया और सरकारी दस्तावेजों को फेंक कर फाड़ दिया। दस्तावेजों पर स्याही डालकर उन्हें खराब भी किया गया। प्राचार्य के नेम प्लेट को भी स्याही पोतकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

स्टाफ के मुताबिक आरोपियों ने प्राचार्य को जूते की माला पहनाने की कोशिश तक की, जिसे लेकर पूरे कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। घटना से कर्मचारियों में डर का माहौल बन गया।
शिकायत के आधार पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने धारा 191(2), 221, 296, 324(1), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों दीपक पाल उर्फ दीपू (23) निवासी शंकरपारा सुपेला और हरदीप पात्रे (22) निवासी स्मृति नगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।


