जापान में 6.7 तीव्रता का भूकंप, कई शहरों में हलचल; सुनामी अलर्ट जारी

जापान में आज सुबह फिर जमीन कांप उठी. भारतीय समय के मुताबिक सुबह 8:14 बजे तेज भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 दर्ज की गई. झटके देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों में महसूस किए गए. Japan Meteorological Agency ने तुरंत सुनामी अलर्ट जारी किया.

भूकंप समुद्र के नीचे 10.7 किलोमीटर की गहराई पर आया था. झटके इतने तेज थे कि तटीय इलाकों के साथ दूर बसे शहरों में भी लोग घरों से बाहर निकल आए. कई जगह दहशत का माहौल दिखा. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है. एजेंसियां हालात पर नजर रखे हुए हैं और तटीय क्षेत्रों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.



