आसमान से आई तबाही: स्कूल पर गिरा वायुसेना का फाइटर जेट, 19 की मौत, 160 से ज्यादा घायल

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी में सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब वायुसेना का एक ट्रेनर फाइटर जेट (F-7 BGI) ढाका के एक स्कूल की इमारत पर क्रैश हो गया। इस भीषण हादसे में अब तक पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 160 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
स्कूल में क्लास चल रही थी, बच्चों में मची चीख-पुकार
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूल में क्लासेस चल रही थीं। इमारत में मौजूद सैकड़ों छात्र और शिक्षक हादसे की चपेट में आ गए। कई बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया।
164 घायल, 60 से ज्यादा बर्न यूनिट में भर्ती
घायलों में 60 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बर्न इंस्टीट्यूट में भर्ती किया गया है। उत्तरा मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में भी घायलों का इलाज चल रहा है। कुछ घायलों को हाथ ठेले और बाइक से अस्पताल लाया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
F-7 BGI ट्रेनर विमान चीन में बना था
बांग्लादेश एयरफोर्स ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि क्रैश हुआ विमान F-7 BGI मॉडल था, जिसे चीन में विकसित किया गया था। यह सोवियत संघ के MiG-21 के तर्ज पर बना J-7 फाइटर का एडवांस वर्जन है, जिसे बांग्लादेश ने 2011-13 के बीच खरीदा था।
1:18 पर हादसा, 1:22 पर पहुंचे रेस्क्यू दल
फायर सर्विस के मुताबिक, हादसा दोपहर 1:18 बजे हुआ और महज चार मिनट बाद राहत टीम मौके पर पहुंच गई। उत्तरा, टोंगी, मीरपुर, पूर्वाचल समेत 8 से ज्यादा फायर स्टेशन के जवान बचाव अभियान में जुटे हैं।
राजकीय शोक घोषित, जांच के आदेश
बांग्लादेश सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। प्रधानमंत्री यूनुस ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव मदद देने और घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।