कफ सिरप कांड: ईडी की 25 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, लखनऊ से दो और आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ. यूपी के कफ सिरप कांड में आज बड़ा एक्शन हुआ. प्रवर्तन निदेशालय ने सुबह से ही सिंडीकेट के 25 ठिकानों पर छापे शुरू कर दिए. कार्रवाई लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची तक फैली है. लखनऊ में आरोपी आलोक सिंह के पते भी ईडी की जांच के दायरे में आए.

इसी मामले में कृष्णानगर पुलिस को गुरुवार को दो और नाम मिले. कोडीन युक्त सिरप और तमाम प्रतिबंधित दवाओं की अवैध सप्लाई में शामिल सूरज मिश्र और प्रीतम सिंह को बैकुंठ धाम वीआईपी रोड से पकड़ा गया. दोनों लंबे समय से फरार थे.

कहानी यहां से खुली थी. 11 अक्टूबर को औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कृष्णानगर के स्नेहनगर में दीपक मानवानी के घर छापा मारा था. वहां से भारी मात्रा में कोडीन सिरप, टेबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन बरामद हुए थे. दीपक ने बताया था कि वह ये दवा सूरज और प्रीतम से लेता था और नशेड़ियों तक पहुंचाता था. तभी से पुलिस दोनों की तलाश में थी. एक आरोपी आरुष सक्सेना अभी भी फरार है. पकड़े गए सूरज मिश्र का असली घर सीतापुर के अटरिया सदनपुर में है और वह न्यू मंगलम आयुर्वेदिक नाम से दवा एजेंसी चलाता है. प्रीतम सिंह बहराइच के बाडी राजा का रहने वाला है और लखनऊ के पुरनिया स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता है. ईडी की कार्रवाई से साफ है कि यह सिर्फ अवैध दवा व्यापार का मामला नहीं, बल्कि एक बड़ा नेटवर्क है. जांच आगे बढ़ते ही और नाम सामने आ सकते हैं.


