अभूझमाड़ मुठभेड़: 6 माओवादी ढेर, 48 लाख का इनामी कमांडर राहुल पुनेम समेत 4 महिला कैडर मारे गए

नारायणपुर। अभूझमाड़ के परिया-काकुर जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में पीएलजीए प्लाटून क्रमांक-01 के कमांडर और डिवीजनल कमेटी स्तर के माओवादी राहुल पुनेम उर्फ लच्छू पुनेम समेत कुल 6 नक्सली ढेर कर दिए गए। मारे गए माओवादियों में 4 महिला कैडर भी शामिल हैं। सभी पर मिलाकर 48 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से AK-47 राइफल, SLR, 12 बोर राइफल और 11 BGL लॉन्चर समेत बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और माओवादी साहित्य बरामद किया। यह ऑपरेशन "माड़ बचाओ अभियान" के तहत ऑपरेशन मानसून का हिस्सा था। नारायणपुर, कांकेर, बस्तर और कोंडागांव जिलों की DRG, STF और BSF की कई बटालियनों ने इसमें हिस्सा लिया।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पट्टलिंगम ने कहा कि वर्ष 2025 में अब तक बस्तर क्षेत्र में 204 माओवादी मारे जा चुके हैं। उन्होंने इसे नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक चरण की ओर बढ़ता कदम बताया। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रॉबिनसन गुरिया ने कहा कि अभूझमाड़ में नक्सलियों की रीढ़ टूट चुकी है और अब उन्हें आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए।
मारे गए माओवादी कैडर की प्रारंभिक पहचान
1. राहुल पुनेम उर्फ लच्छू पुनेम (आयु 38 वर्ष) गांव: डल्ला, जिला सुकमा, पद: DVCM, कमांडर, PLGA प्लाटून क्रमांक-01
2. उंगी टाटी (आयु 24 वर्ष) गांव: सुरपनागुड़ा, थाना जगरगुंडा, जिला सुकमा, पद: PM, सदस्य, PLGA प्लाटून क्रमांक-01
3. मनीषा (आयु 25 वर्ष) गांव: वाला, थाना सोनपुर, जिला नारायणपुर, पद: PM, सदस्य, PLGA प्लाटून क्रमांक-01
4. टाटी मीना उर्फ सोमरी उर्फ छोटी (आयु 22 वर्ष) गांव: टोडका, थाना गंगालूर, जिला बीजापुर, पद: PM, सदस्य, PLGA प्लाटून क्रमांक-01
5. हरीश उर्फ कोसा (आयु 25 वर्ष) गांव: कमलापुरम, थाना पामेड़, जिला बीजापुर, पद: PM, सदस्य, PLGA प्लाटून क्रमांक-01
6. कुड़ाम बुधरी (आयु 21 वर्ष) गांव: मालसकट्टा, थाना धनोरा, जिला नारायणपुर, पद: PM, सदस्य, PLGA प्लाटून क्रमांक-01