33 लाख के इनामी 8 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, अब दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाना चाहते हैं
नारायणपुर में 33 लाख के इनामी 8 माओवादी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। सरकार की पुनर्वास नीति के तहत उन्हें नई जिंदगी की ओर बढ़ने का मौका मिलेगा। जानें आत्मसमर्पण की पूरी कहानी।

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज पुलिस प्रशासन और सुरक्षा बलों की एक और बड़ी सफलता सामने आई है। कुल 33 लाख रुपये के इनामी 8 खूंखार माओवादी नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में लौटते हुए आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। इन माओवादियों में डीवीसीएम, पीपीसीएम, एसीएम, पार्टी सदस्य और जनताना सरकार के अध्यक्ष जैसे शीर्ष स्तर के कैडर शामिल हैं। आत्मसमर्पण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) की उपस्थिति में आयोजित हुआ। 2025 में अब तक कुल 140 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि के चेक दिए गए और उन्हें पुनर्वास की समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली उत्तर ब्यूरो टीडी टीम के इंचार्ज रहे वट्टी गंगा उर्फ मुकेश ने इंट्रोगेशन के दौरान खुलासा किया कि नक्सली हमारे लोगों के हिस्से के विकास को निगल रहे; जबकि सरकार हमारे जीवन के लिए आवश्यक सभी प्रकार की सुविधाएं, जैसे राशन, स्कूल, हॉस्पिटल, सड़क, बिजली, पानी निःशुल्क उपलब्ध कराता है। प्लाटून नंबर 01 की सेक्सन डिप्टी कमाण्डर रीना कुर्साम ने कहा कि उसका सपना है कि उसकी एक बेटी हो और वो बड़ी होकर शिक्षक बने और दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाए। 2013 से प्लाटून नंबर 22 कमाण्डर लखमा लेकाम उर्फ सैनाथ उर्फ रंजीत का नक्सलियों ने नसबंदी करा दिया था, सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त करके उपचार के बाद पिता बनना चाहता है ताकि सुख और शांति के साथ अपने परिवार के साथ जी सके। वहीं 8लाख रूपये के ईनामी माओवादी नक्सली हुर्रा उर्फ हिमांशु मिड़ियाम ने इसलिए आत्मसमर्पण किया ताकि वो भी नक्सलवाद के आदिवासी विरोधी कृत्यों को उजागर करके अपने जनजातीय लोगों को अच्छी जिंदगी के लिये प्रेरित कर सके। आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी नक्सलियों को अच्छी जिंदगी जीने के लिये 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा।
आत्मसमर्पण के दौरान नरेन्द्र सिंह सेनानी 41वीं वाहिनी आईटीबीपी, राजीव गुप्ता कमांडेंट 45वीं वाहिनी आईटीबीपी, रोशन सिंह आसवाल सेनानी 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, मोहम्मद इजराईल कमांडेंट बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय नारायणपुर संजय कुमार भारद्वाज, टू-आईसी, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी, नवल सिंह सेनानी 135वीं वाहिनी बीएसएफ, बी.एस. चंदेल, टू-आईसी, 133वीं वाहिनी बीएसएफ, राजपाल सिंह टूआईसी 129वीं वाहिनीं बीएसएफ, दीपक सेमल्टी, टू-आईसी, 29वीं वाहिनी आईटीबीपी, अति.पुलिस अधीक्षक भापुसे अक्षय साबद्रा, सुशील कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लौकेश बंसल, उप पुलिस अधीक्षक परवेज कुरैशी, कुलदीप बंजारे, सुश्री अमृता पैकरा, अरविंद किशोर खलखो सहित मीड़ियाकर्मी, पत्रकार, पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।
आत्मसमर्पित के नाम, पद और घोषित ईनाम की राशि--
(01) वट्टी गंगा उर्फ मुकेश उर्फ चैतू पिता स्व0 सुकड़ा उम्र 44 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुब्बाकोंटा/दुमरका पंचायत तेलंमागुण्डा जिला सुकमा
# वर्ष 2000 से 12.07.2025 तक उत्तर ब्योरो टीडी टीम इंचार्ज डीवीसीएम
# ईनामी - 08 लाख रूपये
(02) लखमा लेकाम उर्फ सैनाथ उर्फ रंजीत पिता सोमा उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी + पंचायत पिड़िया थाना गंगालूर जिला बीजापुर
# वर्ष 2013 से पीपीसीएम प्लाटून नंबर 22 कंमाण्डर वर्ष 2024 से प्लाटून नंबर 01 सेक्सन कमाण्डर
# ईनामी - 08 लाख रूपये
(03) रीना कुर्साम पिता आयतू उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी बडे तुंगाल पंचायत पोटेम थाना जांगला जिला बीजापुर पति लखमा लेकाम उर्फ सैनाथ उर्फ रंजीत पिता सोमा उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी+पंचायत पिड़िया थाना गंगालूर जिला बीजापुर
# वर्ष 2024 से प्लाटून नंबर 01 सेक्सन डिप्टी कमाण्डर पीपीसीएम
# ईनामी - 08 लाख रूपये
(04) रमशिला उर्फ ऊंगी माडवी पिता माड़ा जाति मुरिया उम्र 40 वर्ष निवासी टेकगुडा पंचायत तेलरैय थाना कलमेला जिला मलकानगिरी (उडीसा)
# वर्ष 2003 से 12.07.2025 तक उत्तर ब्यूरो टीडी टीम एसीएम
# ईनामी - 05 लाख रूपये
(05) माली पति सतरू मण्डावी उम्र 28 वर्ष निवासी गवाडी पंचायत थुलथुली थाना ओरछा जिला नारायणपुर पिता मासा ध्रुवा निवासी दुमनार पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर
# वर्ष 2019 - 2025 तक 16 पीएल सदस्य/सिंगलशार्ट
# ईनामी - 01 लाख रूपये
(06) ईरपा गोटा पिता स्व0 विजा राम गोटा उम्र 42 वर्ष जाति माड़िया निवासी मडोडा पंचायत धुरबेडा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर
# वर्ष 2020 से अब तक मडोडा जनताना सरकार अध्यक्ष
# ईनामी - 01 लाख रूपये
(07) मंगती उसेण्डी उर्फ टांगरी पिता मासा उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया निवासी मुरेहनार पंचायत नेण्डनार थाना कुकडाझोर जिला नारायणपुर
# वर्ष 2020 से 10.07.2025 तक नेलनार एलओएस सदस्य/303 कारतूस 11
# ईनामी - 01 लाख रूपये
(08) सतरू मण्डावी पिता कंडजे उम्र 28 वर्ष निवासी गवाडी पंचायत थुलथुली थाना ओरछा जिला नारायणपुर
# वर्ष 2024 से ओरछा एलओएस सदस्य/बीजीएल
# ईनामी - 01 लाख रूपये