दुर्ग जिले के 93 विद्यालयों में विद्यार्थियों के आधार जनरेशन और पेडिंग एमबीयू अपडेशन कार्य के लिए शिविर का आयोजन

दुर्ग जिले के 93 विद्यालयों में विद्यार्थियों के आधार जनरेशन और पेडिंग एमबीयू अपडेशन कार्य के लिए शिविर का आयोजन

दुर्ग। कलेक्‍टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले के स्कूली विद्यार्थियों के आधार जनरेशन एवं एमबीयू अपडेशन हेतु जिले के 93 विद्यालयों में शिविर आयोजित किया जा रहा है। स्कूल में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं के आधार अपडेशन (मेनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट) किये जाने हेतु समस्त प्राचार्य को अपने स्तर पर पहले ही बच्चों के (मेनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट) एवं अन्य डेमोग्राफिक अपडेशन से सबंधित दस्तावेज बच्चों से मँगवाने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि शिविर वाले दिन समस्त छूटे हुए बच्चों का आधार अपडेशन का कार्य किया जा सके। यूआईडीएआई के रेटलिस्ट अनुसार एक वर्ष तक अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क निर्धारित किया गया है।

विकासखण्डवार 93 स्कूलों में विभिन्न तिथियों में शिविर आयोजित किया जाना है। जिसके अनुसार विकासखण्ड धमधा के भारती विद्यालय एमएस कुम्हारी में 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक, कोशल हाईयर सेकण्डरी स्कूल कपसदा में 08 दिसंबर से 10 दिसंबर तक, सीजी पब्लिक स्कूल नंदिनी नगर में 08 दिसंबर से 10 दिसंबर तक, पीवीटी. ग्लोबल पब्लिक स्कूल कपसदा में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 तक, (पीवीटी) एस.जी.एम. पब्लिक स्कूल, बोरी में 8 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी. किशोर पब्लिक स्कूल लिटिया-सेमरिया में 8 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी सरस्वती ज्ञानदीप मंदिर सेमरिया लिटिया में 10 दिसंबर 2025 को, (पीवीटी) सरस्वती शिशु मंदिर जरवाय में 8 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल पावर ग्रिड कुम्हारी में 11 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक, स्वामी आत्मानंद शासकीय हिंदी मीडियम स्कूल नंदिनी खुंदिनी में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कपसदा में 15 दिसंबर से 17 दिसंबर 2025 तक, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल लिटिया में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल अहेरी में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी मानसरोवर विद्यालय जांजगीरी में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल घोटवानी में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल गिरहोला में 9 दिसंबर 2025 को, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, देवरी में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक शिविर आयोजित किया जाएगा। 

इसी प्रकार विकासखण्ड दुर्ग में पीवीटी कृष्णा पब्लिक स्कूल सुंदर नगर भिलाई में 8 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी साई पब्लिक स्कूल कैंप-2 भिलाई में 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी. क्रिसेंट पब्लिक स्कूल फरीद नगर सुपेला भिलाई में 8 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल मुक्तिधाम भिलाई में 15 दिसंबर से 17 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी जी.बी.एन. पब्लिक स्कूल में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी मदर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल जवाहर नगर दुर्ग में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, शकुंतला विद्यालय राम नगर भिलाई में 10 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी एम.जे. स्कूल, न्यू आर्य नगर जेवरा सिरसा रोड कोहका भिलाई में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी किशोर पब्लिक स्कूल आदित्य नगर दुर्ग में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी असरफिया आई.टी. किड्ज़ केलाबाड़ी दुर्ग में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, प्रकाश पब्लिक स्कूल में 16 दिसंबर से 17 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी. ईपीएस बेलौदी (अंग्रेजी माध्यम) में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी. ज्ञान पब्लिक स्कूल न्यू खुर्सीपार में 15 दिसंबर 2025 को, दीक्षा पब्लिक स्कूल नेवाईभाट में 8 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी वाणी रियल टैलेंट एकेडमी नयापारा-1 दुर्ग में 8 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी. एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल सुभाष नगर दुर्ग में 10 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी उदय भास्कर पब्लिक स्कूल कैंप-1 में 8 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी शारदा विद्यालय में 10 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक, भिलाई पब्लिक स्कूल में 8 दिसंबर 2025 को, कमला पब्लिक स्कूल में 10 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी आदर्श विद्यालय नागपुरा में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी उदय इंग्लिश मीडियम स्कूल छावनी दुर्ग में 10 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी द्रोणाचार्य स्कूल उतई में 8 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक, दीप पूजा चिल्ड्रन स्कूल में 8 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी इंडियन किड्स एकेडमी में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी. शांति कॉन्वेंट स्कूल सेंट मरोदा भिलाई में 9 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, बी.एस.पी. ई.एम.एम.एस. सेक. 9 भिलाई में 9 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, नारायणा ई-टेक्नो स्कूल, बोरसी दुर्ग में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी ट्विंकल किड्स स्कूल आर्य नगर दुर्ग में 8 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक, रेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल नेवाई में 11 दिसंबर 2025 को, नारायणा ई-टेक्नो स्कूल, जुनवानी भिलाई में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, कृष्णा किड्स एकेडमी, रिसाली में 15 दिसंबर 2025 को, पीवीटी पायनियर कॉन्वेंट स्कूल में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी श्री नारायण पब्लिक स्कूल कोहका भिलाई में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल जे.पी. नगर कैंप-2 भिलाई में 11 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी श्रम निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल एसीसी कॉलोनी जामुल में 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक, के.एच. मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक, शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेक्टर-6 भिलाई में 8 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी रानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल धमधा नाका दुर्ग में 8 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी एमडी सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में 12 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 तक, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नवीन कुथरेल में 15 दिसंबर 2025 को, इंदिरा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल, वार्ड 9 रामनगर भिलाई में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, दीपक नगर दुर्ग में 10 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी एमडीए हायर सेकेंडरी स्कूल गया नगर दुर्ग में 15 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी. शहीद भगत सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में 10 दिसंबर 2025 को, माँ शारदा पब्लिक स्कूल में 6 दिसंबर से 8 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी सेंट जेवियर्स स्कूल, शांति नगर में 15 दिसंबर से 17 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी. मारवाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल, मोतीपारा दुर्ग में 12 दिसंबर 2025 को शिविर आयोजित किया जाएगा।

इसी क्रम में विकासखण्ड पाटन में निवेदिता हायर सेकेंडरी स्कूल देवबलोदा में 17 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक, नीतू विद्यालय दादर चरोदा में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी. मैत्री विद्या निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल पाटन में 08 दिसंबर से 09 दिसंबर 2025 तक, ज्ञान पब्लिक स्कूल भिर्ला 03 में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक, पीवीटी. आरके पब्लिक स्कूल जामगांव में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, प्राइ. श्री किड्स स्कूल भिलाई 03 में 15 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक, प्राइ. दिव्य संस्कार विद्या मंदिर अमलेश्वरडीह में 8 दिसंबर से 09 दिसंबर 2025 तक, प्राइ. श्री संजीवनी पब्लिक स्कूल दुर्गा नगर अमलेश्वरडीह में 10 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक, प्राइ. सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट में 8 दिसंबर से 09 दिसंबर 2025 तक, प्राइ. न्यू विजन स्कूल मर्रा पाटन में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, ज्योति इंग्लिश मीडियम हायर सेकण्डरी स्कूल में 11 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक, प्रयास रेसीडेन्सियल स्कूल कुम्हारी परसदा पाटन में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक, शास. हायर सेकण्डरी स्कूल उरला में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, स्वामी आत्मानंद शास. इंग्लिश मेडियम स्कूल चरोदा बीएमवायवाय में 8 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक, स्वामी आत्मानंद शास. हिन्दी मेडियम स्कूल देवादा में 13 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक, शास. उच्च. मा. शाला भनसुली (के) में 8 दिसंबर से 09 दिसंबर 2025 तक, शास. उच्च. मा. शाला केसरा में 10 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक, स्वामी आत्मानंद शास इंग्लिश मीडियम स्कूल अमलेश्वर में 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक, स्वामी आत्मानंद शास इंग्लिश मीडियम स्कूल पुरेना में 08 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, शास. उच्च. मा. शाला तर्रीघाट में 10 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक, शास. उच्च. मा. शाला शंकरा में 08 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, गंगोत्री हायर सेकण्डरी स्कूल चरोदा में 15 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक, शास. उच्च. मा. शाला गनियारी में 11 दिसंबर 2025 को, स्वामी आत्मानंद शास. इंग्लिश मेडियम स्कूल कुगाड़ा में 08 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, शास. उच्च. मा. शाला सेलूद में 10 दिसंबर को, शास. मा. शाला औंधी में 12 दिसंबर को, पूरनचंद हायर से. स्कूल तर्रा में 08 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक, प्रा. महामाया पब्लिक स्कूल में 15 दिसंबर 2025 को शिविर आयोजित किया जाएगा।