कोचिंग संचालक ने की खुदकुशी, वीडियो में पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप, सुसाइडल नोट भी मिला


रायपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। वासु कोचिंग के संचालक वासुदेव चंद्रा, उम्र 56, ने अपने ही कोचिंग सेंटर में फांसी लगाकर जान दे दी। स्टाफ ने उन्हें फंदे पर लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। टीम पहुंची, पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामले ने तब और गंभीर मोड़ लिया जब पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट और एक वीडियो मिला। दोनों में चंद्रा ने पारिवारिक विवाद को जिम्मेदार बताया। वीडियो में उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी के किसी और व्यक्ति से संबंध थे और प्रॉपर्टी को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इन्हीं वजहों ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर किया।

चंद्रा के टीशर्ट पर लिखा संदेश भी जांच का हिस्सा है, जिस पर लिखा था: गेम ओवर। जिंदगी का कर लिया गेम ओवर… रिश्तों में मिला धोखा, तो जिंदगी का ही साथ छोड़ा…पुलिस ने नोट, वीडियो और घटनास्थल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आत्महत्या ही नहीं, बल्कि हत्या की संभावना को भी जांच में शामिल किया है। परिवार से पूछताछ जारी है और मोबाइल डेटा, कॉल रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है।फिलहाल पुलिस हर एंगल को देख रही है। आगे की कार्रवाई जारी है।


