सिग्नलिंग अपग्रेड का असर: रायपुर मंडल में 10 ट्रेनें कैंसिल, यात्रियों की परेशानी बढ़ी

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में निपनिया से भाटापारा के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कमीशनिंग का काम शुरू होने वाला है। इसी वजह से कई लोकल ट्रेनों का संचालन दो दिनों तक बंद रहेगा। रेलवे ने 10 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया है, जिनमें रायपुर, बिलासपुर और कोरबा रूट की ट्रेनें शामिल हैं।

रायपुर मंडल के अनुसार 6 से 7 दिसंबर तक 7 पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी। इसके बाद 7 से 8 दिसंबर के बीच 3 और लोकल ट्रेनों को कैंसिल किया जाएगा। इसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो रोजाना इन ट्रेनों से सफर करते हैं। रेलवे मैनेजमेंट का कहना है कि सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड करना जरूरी है।

उनका कहना है कि नई तकनीक से ट्रेन संचालन की सुरक्षा बढ़ेगी, लाइन कैपेसिटी में सुधार होगा और ट्रेनों की आवाजाही पहले से ज्यादा व्यवस्थित हो सकेगी। इसी अपग्रेडेशन के हिस्से के रूप में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद चलती ट्रेनों की टाइमिंग और ट्रैफिक कंट्रोल दोनों में सुधार की उम्मीद है। फिलहाल यात्री अगले दो दिनों तक रूट और समय पर नजर रखें।
6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड -बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी । 6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 58205 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर रद्द रहेगी। 7-8 दिसंबर को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी। 7-8 दिसंबर को गाड़ी संख्या 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 7-8 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/10-trains-originating-from-chhattisgarh-cancelled-4426286


