सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत, दूसरा गंभीर, फार्चूनर कार चालक रिसाली भिलाई से गिरफ्तार




भिलाई। सड़क हादसे में 12 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में अमलेश्वर थाना पुलिस ने फार्चूनर कार चालक के खिलाफ धारा 184, 106, 125, 281 बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी वाहन चालक भुनेश्वर साहू रिसाली निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार हर्षित नियो सिटी अमलेश्वर निवासी फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत वैभव शास्त्री उम्र 32 साल पिता रमेश चंद्र शास्त्री ने पुलिस को बताया कि 29 नवंबर दोपहर करीबन 2 बजे वे अपने घर हर्षित नियो सिटी से निकल कर सड़क पर पहूंचे थे। तभी देखा कि दो बच्चे टांकेश्वर साहू पिता रोहित साहू एवं प्रहलाद यदु पिता ईश्वर यदु दोनों एक ही साइकिल से अमलेश्वर तरफ से आ रहे थे। साइकिल को टांकेश्वर चला रहा था। जब हर्षित नियो सिटी के पास पहुंचे और डिवाईडर मोड़ के पास हर्षित नियो सिटी के तरफ आने लगे तभी मोतीपुर तरफ से आ रही फार्चूनर कार क्रमांक सीजी 08 एडब्ल्यू 9300 के चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दोनों बच्चों को ठोकर मार दी। इससे दोनों बच्चे वहीं गिर गये।

घायलों को उपचार के लिए रायपुर के वात्सल्य हास्पिटल व मेकाहारा ले गए। ईलाज के दौरान टांकेश्वर साहू की मृत्यु हो गई व प्रहलाद यदु घायल है जिसका ईलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि घटना के समय वे वहीं उपस्थित थे। वहीं पुलिस के अनुसार दिनांक 29.11.2025 को हर्षित नियो सिटी अमलेश्वर में फॉर्च्यूनर वह वाहन कमांक- सीजी-08/एडब्ल्यू/9300 के चालक व्दारा वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर साइकिल सवार बच्चों को एक्सीडेंट किया गया जिससे एक बच्चे की मृत्यु हो गई थी।
मामले में प्रार्थी वैभव शास्त्री हर्षित नियो सिटी अमलेश्वर की रिपोर्ट पर थाना अमलेश्वर में अप.क. 162/2025 धारा 281, 125-ए, 106(1) बीएनएस, 184 मोटर व्हीकल एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही कर पुलिस व्दारा आरोपी वाहन चालक भुनेश्वर साहू रिसाली को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।

