पुलगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नारकोटिक्स केस में एक और आरोपी पकड़ा गया; 29 प्रतिबंधित सिरप बरामद

दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र में ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस को फिर सफलता मिली है। नारकोटिक्स एक्ट के एक पुराने मामले में पुलिस ने एक और आरोपी अजय कुमार यादव उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 29 प्रतिबंधित कोडीन सिरप और अन्य अहम सबूत बरामद किए गए हैं।

30 अक्टूबर को पुलिस ने पीसेगांव बांधा तालाब रोड पर मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की थी। उस दौरान संजय तिवारी और वासु चंद्राकर को पकड़ा गया था। उनके पास से ट्रिप्रोलिडीन कोडीन सिरप की 130 शीशियां, दो मोबाइल, दो वाहन और 3 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई थी। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया था।

जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को अजय यादव की तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने पूरे मामले में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस के अनुसार उसने अपने फोन पे एप से 18 मई 2022 से 28 अक्टूबर 2025 तक वासु के नंबर पर कई बार ऑनलाइन रकम भेजी थी।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अंजोरा महमरा रोड के पास झाड़ियों से 29 कोडीन आधारित सिरप भी बरामद कर लिए। कीमत और मात्रा को देखते हुए इन्हें प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है। पुलिस ने पर्याप्त सबूत मिलने पर अजय यादव को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
