भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में दो स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालिका सहित दो पकड़े गए

भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में दो स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालिका सहित दो पकड़े गए

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी की टीम ने शुक्रवार को दो स्पा सेंटर में चल रहे अवैध देह व्यापार का खुलासा किया। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि अमन ढाबा इलाके में लविश फैमिली स्पा एंड सैलून और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून के नाम पर मसाज की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों स्पा सेंटर में दबिश दी। वहां मौजूद गतिविधियों की जांच में संचालिका अहिल्या सागरवंशी, निवासी जयंती नगर, दुर्ग और आकुश ईखार, निवासी हाउसिंग बोर्ड जामुल, संदिग्ध तौर पर शामिल पाए गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम, उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, आरक्षक यमिता साहू और पुष्पा तिवारी सहित पूरी टीम का योगदान रहा।