गंजपारा चौक के पास पेयजल पाइप लाइन फटी, 24 नवंबर को सप्लाई रहेगी प्रभावित

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र के जी.ई. रोड स्थित गंजपारा चौक के पास मुख्य पेयजल आपूर्ति की बड़ी पाइप लाइन अचानक फट गई। लिकेज के चलते पानी सड़क पर बह रहा है और आसपास के इलाके में आवाजाही भी प्रभावित हो रही है।

निगम जल विभाग ने बताया कि इस क्षति की वजह से फिल्टर प्लांट तक पहुंचने वाले रॉ वॉटर की मात्रा कम हो गई है। इसका असर सीधे जल प्रदाय प्रणाली पर पड़ रहा है।

निरीक्षण के बाद निगम टीम ने तय किया है कि 24 नवंबर, सोमवार को सुबह की सप्लाई के बाद पाइप लाइन की मरम्मत की जाएगी। काम सुरक्षित और जल्दी पूरा करने के लिए संबंधित टंकियों से पानी की सप्लाई या तो रोकी जाएगी या कम दबाव से दी जाएगी। इससे कई इलाकों में पीने के पानी की उपलब्धता प्रभावित रहेगी।
कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित
बघेरा की 42 एमएलडी पानी टंकी से जुड़े सभी वार्ड, कॉलोनियां और मोहल्लों में सोमवार को कम दबाव या अस्थायी रूप से जलापूर्ति बंद रह सकती है। महापौर अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल और प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने नागरिकों से अपील की है कि वे पहले से ही पर्याप्त पानी जमा कर लें और गैर जरूरी उपयोग से बचें। जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। निगम अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत पूरी होते ही 25 नवंबर, मंगलवार से सप्लाई सामान्य कर दी जाएगी।
