चाकूबाजों और असामाजिक तत्वों पर दुर्ग पुलिस की कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

चाकूबाजों और असामाजिक तत्वों पर दुर्ग पुलिस की कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चाकू और चापड़ जैसे हथियार बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को आर्म्स एक्ट की धारा 25-27 के तहत जेल भेज दिया गया है।

इसके साथ ही जिले में अशांति फैलाने और उपद्रव की आशंका को देखते हुए पुलिस ने 20 अलग-अलग मामलों में 32 असामाजिक तत्वों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान थाना सुपेला क्षेत्र में कोसानगर, आर.के मैदान और राजीव नगर में आरोपियों मोहम्मद रियाज खान उर्फ छोटू, भोला गायकवाड और रोशन यादव को धारदार चापड़ व चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना वैशाली नगर क्षेत्र में किशन यादव और निगरानी बदमाश शेख आरिफ को चाकू सहित पकड़ा गया। थाना अंडा क्षेत्र में ग्राम निकुम के डोमेन्द्र कुमार शेण्डे को चाकू लेकर लोगों को धमकाते हुए गिरफ्तार किया गया।

दुर्ग पुलिस ने बताया कि जिले में चाकूबाजी और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा। पुलिस का सख्त संदेश है कि गुण्डा बदमाशों और शांति भंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होती रहेगी।

धारा 25-27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी

1- मोहम्मद रियाज खान उर्फ छोटू, कोसानगर सुपेला

2- भोला गायकवाड, कृष्णा नगर, सुपेला

3- रोशन यादव, राजीव नगर सुपेला

4- किशन यादव, जवाहर नगर, वैशाली नगर

5- शेख आरिफ (निगरानी बदमाश) वैशालीनगर

6- डोमेन्द्र कुमार शेण्डे, ग्राम निकुम, अण्डा।