धमधा नाका सब्जी मंडी में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 161 पौवा अवैध शराब जब्त

दुर्ग। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहन नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने धमधा नाका सब्जी मंडी क्षेत्र में घेराबंदी कर दो आरोपियों को अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग सब्जी मंडी इलाके में प्लास्टिक बोरी में शराब रखकर ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दो संदेहियों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से सफेद रंग के बोरे में देशी शराब के 161 पौवा, जिसकी कीमत करीब 15,100 रुपए आंकी गई है, बरामद की गई।
पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 558/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा 559/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. बजरंगी कुर्मी (21 वर्ष), निवासी सिकोला भाठा, थाना मोहन नगर
2. कृष्णा कुमार कुर्मी (50 वर्ष), निवासी देवार मोहल्ला,
सिकोला भाठा