भिलाई में अल्ट्रासाउंड के दौरान गर्भवती महिला से डॉक्टर ने की छेड़छाड़, सुपेला थाना में FIR दर्ज

भिलाई। नेहरू नगर स्थित इमेज डायग्नोस्टिक्स एंड पैथोलॉजी सेंटर में गर्भवती महिला से अल्ट्रासाउंड जांच के दौरान डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर सुपेला थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक, भिलाई टाउनशिप की रहने वाली गर्भवती महिला गुरुवार को रूटीन अल्ट्रासाउंड कराने सेंटर पहुंची थी। जांच के दौरान डॉक्टर गिरीश वर्मा ने कथित रूप से गलत हरकत की। महिला के मुताबिक डॉक्टर ने जांच के बहाने अपने गुप्तांग पर हाथ फेरना शुरू कर दिया और असहज करने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि उस समय कक्ष में कोई नर्स मौजूद नहीं थी। डॉक्टर ने जांच के नाम पर बुरी नीयत से यह हरकत की। डर और हैरानी में महिला ने तुरंत अपने पति को पूरी बात बताई। दोनों ने मिलकर सुपेला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सेंटर के संचालक ने अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने केस वापस लेने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस अब डॉक्टर और सेंटर प्रबंधन से पूछताछ की तैयारी कर रही है।