भिलाई में रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के साथ ऑनलाइन ठगी, पेंशन KYC अपडेट के नाम पर उड़ाए 8.88 लाख रुपए

भिलाई। पुराने भिलाई थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने KYC अपडेट करने के नाम पर पीड़ित को झांसा दिया और उनके तीन बैंक खातों से करीब 8.88 लाख रुपये उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने खुद को DRM (डिविजनल रेलवे मैनेजर) कार्यालय का कर्मचारी बताकर संपर्क किया और कहा कि पेंशन खाते की KYC करानी है। पीड़ित को विश्वास दिलाने के बाद आरोपी ने मोबाइल पर एक फाइल भेजी, जिसे उसने IRCTC सेल्फ ऐप से जुड़ा बताया।
जैसे ही वृद्ध ने उस फाइल पर क्लिक किया, मोबाइल हैक हो गया और ठग ने बैंकिंग ऐप्स व अन्य निजी जानकारी एक्सेस कर ली। इसके बाद तीन अलग-अलग बैंक खातों से लाखों रुपये चरणबद्ध तरीके से ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी की बातों में सरकारी प्रक्रिया जैसी गंभीरता थी, इसलिए उसने बिना शक किए फाइल खोल ली, लेकिन वही एक क्लिक उसके लिए भारी पड़ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डिजिटल फॉरेंसिक टीम की मदद से ट्रांजैक्शन के स्रोत और पैसों की आगे की ट्रेसिंग की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक या फाइल पर क्लिक करने से पहले पूरा सत्यापन जरूर करें, ताकि इस तरह की ऑनलाइन ठगी से बचा जा सके।