वादा निभाया: समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू ने दिवंगत पत्रकार संतोष यादव के बच्चों की स्कूल फीस भरी

वादा निभाया: समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू ने दिवंगत पत्रकार संतोष यादव के बच्चों की स्कूल फीस भरी

भिलाई। सच्ची मदद वही होती है जो वक्त पर की जाए। समाजसेवी और हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू ने एक बार फिर यही साबित किया। उन्होंने दिवंगत पत्रकार संतोष यादव के दोनों बच्चों की स्कूल फीस जमा कर अपना वादा निभाया। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब समाज एकजुट होता है तो किसी परिवार की उम्मीद फिर से जग सकती है।

यूथ सिख सेवा समिति के माध्यम से 40,600 रुपए की राशि का चेक जारी कर दोनों बच्चों के स्कूल को सौंपा गया।  3 अक्टूबर को 51 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार संतोष यादव का हृदयाघात से निधन हो गया था। उनके निधन के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया। 5 अक्टूबर को अंतिम संस्कार के बाद आयोजित शोक सभा में इंद्रजीत सिंह छोटू ने संतोष यादव के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने की बात कही थी। उन्होंने बिना देर किए अपनी घोषणा को अमल में लाते हुए ज्योति विद्यालय चरोदा में अदिति और आदित्य यादव की सितंबर से मार्च तक की फीस भर दी।

 इस नेक पहल में समिति के महासचिव मलकीत सिंह लल्लू और अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे। परिवार की मदद के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष बंछोर और न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के महासचिव खिलावन सिंह चौहान से चर्चा के बाद स्कूल प्रबंधन से बकाया राशि की जानकारी ली गई और तुरंत भुगतान किया गया।  पत्रकार संतोष यादव के परिवार की ओर से मनीष बंछोर, खिलावन सिंह चौहान, उमेश बघेल, अशोक डोंगरे, पीताम्बर सोनी, गजानन अवचट, ताराचंद साहू, श्याम सिंह थापा, विकास अवस्थी, सजन माली, महेंद्र यादव समेत कई लोगों ने यूथ सिख सेवा समिति के इस कदम के लिए गहरा आभार व्यक्त किया है।