रिवाल्वर और देशी कट्टा के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, दो दर्जन अपराधों में है आरोपी

रिवाल्वर और देशी कट्टा के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, दो दर्जन अपराधों में है आरोपी

रायपुर। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक हिस्ट्रीशीटर को रिवाल्वर, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान बादल बेहरा पिता स्व. अशोक बेहरा (उम्र 29 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ब्लॉक नंबर 49, बोरियाकला, थाना मुजगहन, जिला रायपुर के रूप में हुई है।  

जानकारी के मुताबिक 9 अक्टूबर 2025 को टीम को सूचना मिली थी कि बोरियाकला स्थित धनेली रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने मुर्गी फार्म के पास एक व्यक्ति रिवाल्वर लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।  एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मुजगहन की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि आरोपी के पास रिवाल्वर रखने का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। आगे की जांच में आरोपी के घर से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।  पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 रिवाल्वर, 1 देशी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस जब्त कर थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 221/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।  बताया गया कि बादल बेहरा थाना सिविल लाइन और मुजगहन का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं।