नाबालिग की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, दो आरोपी और एक बालक गिरफ्तार

नाबालिग की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, दो आरोपी और एक बालक गिरफ्तार

रायपुर। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में नाबालिग की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस जघन्य वारदात में शामिल दो आरोपियों और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना 26 अगस्त की है। प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका नाबालिग बेटा रात 8 बजे गणेश पंडाल देखने गया था और फिर वापस घर नहीं लौटा। परिजनों और पुलिस की लगातार खोजबीन के बावजूद बच्चा लापता रहा। आखिरकार 6 सितंबर को ग्राम कोटा के बड़े तालाब के पास उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव पर गंभीर चोटें थीं, जिससे हत्या की पुष्टि हुई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, घटनास्थल का निरीक्षण किया और मुखबिरों को तैनात किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक को आखिरी बार विजय धीरज के साथ देखा गया था। पूछताछ में विजय ने अपने साथ कुलदीप बंजारे और एक अन्य बालक के साथ मिलकर अपराध को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नाबालिग के साथ अनाचार किया और घटना का खुलासा न हो इसलिए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(4), 61(2)(क) और 103(1) के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 4 भी जोड़ी है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपीगण

1. विजय धीरज कुमार (24 वर्ष) निवासी ग्राम कोटा सतनामी पारा, हत्या का मुख्य आरोपी।

2. कुलदीप बंजारे (23 वर्ष) 

3. नाबालिग बालक