चोरी की बाइक बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

चोरी की बाइक बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई नगर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला सेक्टर-07 भिलाई के साप्ताहिक बाजार का है, जहां से 21 अगस्त की रात संतोष कुमार राव की मोटरसाइकिल बजाज पल्सर (क्रमांक CG 07 AK 0540) चोरी हो गई थी। जिसकी कीमत करीब 85 हजार रुपये आंकी गई है।

थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 457/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान सशक्त एप और मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि सेक्टर-06 भिलाई में कुछ युवक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में हैं। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी कुंवर सिंह, घनश्याम जांगड़े और रुपेंद्र डहरिया को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बाइक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

 गिरफ्तार आरोपी :-

1. कुंवर सिंह उम्र 31 साल साकिन ग्राम गोड़पेण्ड्री थाना उतई जिला दुर्ग 
2.घनश्याम जांगड़े उम्र 32 साल साकिन ग्राम गोड़पेण्ड्री थाना उतई जिला दुर्ग 
3.रुपेन्द्र डहरिया उम्र 26 साल साकिन ग्राम गोड़पेण्ड्री थाना उतई जिला दुर्ग