दुर्ग में 16 क्विंटल गांजा और हेरोइन सहित भारी मात्रा में नशे की खेप नष्ट

दुर्ग। पुलिस ने सोमवार को नारकोटिक्स एक्ट के तहत जप्त भारी मात्रा में मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया। इस कार्रवाई में 16 क्विंटल गांजा, हेरोइन, ब्राउन शुगर, टैबलेट और कैप्सूल सहित बड़ी खेप को नष्ट किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित ड्रग्स डिस्पोजल समिति ने भिलाई इस्पात संयंत्र और नेवई में यह कार्रवाई की। नष्टीकरण के दौरान समिति के सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर और सहायक आबकारी आयुक्त सी.आर. साहू भी मौजूद रहे।
आंकड़ों के अनुसार, कुल 239 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। इनमें शामिल हैं:
1620 किलोग्राम गांजा
8 किलोग्राम गांजे का पेड़
277.29 ग्राम हेरोइन
214.39 ग्राम ब्राउन शुगर
1,94,856 टैबलेट
76,258 कैप्सूल
1,212 सीरप
1,400 इंजेक्शन
गांजा, हेरोइन, ब्राउन शुगर, टैबलेट और कैप्सूल का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र में किया गया, जबकि सीरप और इंजेक्शन का नष्टीकरण नेवई थाना क्षेत्र में कराया गया।
पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ यह सख्त कदम समाज को नशे की बुराई से बचाने और अपराध पर रोक लगाने की दिशा में बड़ा प्रयास है।