भक्ति और उल्लास से गूंजी दुर्ग की सड़के, यादव समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

भक्ति और उल्लास से गूंजी दुर्ग की सड़के, यादव समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

दुर्ग। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दुर्ग में जिला कोसरिया यादव समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में विधायक गजेन्द्र यादव सम्मिलित हुए और समाजजनों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य झांकी, आकर्षक साज-सज्जा और भक्तिमय गीत-संगीत ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और आनंदमय बना दिया। समाज के उत्साहपूर्ण आयोजन में बड़ी संख्या में यादव समाज के उपस्थित रहे।

विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, नीति और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। यादव समाज यह आयोजन सामाजिक एकता और भक्ति भावना का अद्भुत उदाहरण है। उल्लासपूर्ण माहौल में हजारों की संख्या में सामाजिकजनो ने पारंपरिक वेशभूषा में नाचते-गाते हुए उनकी उमंग और उत्साह ने शोभायात्रा की भव्यता को और बढ़ा दिया। यादव समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज हर वर्ष जन्माष्टमी पर इस भव्य शोभायात्रा का आयोजन करता है। हमारा उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ियाँ भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को अपनाकर समाज में सद्भाव और भाईचारे का संदेश फैलाएँ। समाज के युवाओ ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में संगठन और एकता की भावना मजबूत होती है। यह केवल धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्सव भी है। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत कर नागरिकों ने श्रीकृष्ण जी के प्रति श्रद्धा और भक्ति का भाव प्रकट किये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, महापौर अलका बाघमार, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, सभापति श्याम शर्मा, पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्त्ता और बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित रहे।