भिलाई में चाकूबाजी: शराब के रुपए नहीं देने पर युवक पर जानलेवा हमला, सुपेला शीतला तालाब क्षेत्र फिर सुर्खियों में

भिलाई में चाकूबाजी: शराब के रुपए नहीं देने पर युवक पर जानलेवा हमला, सुपेला शीतला तालाब क्षेत्र फिर सुर्खियों में

भिलाई। भिलाई में फिर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। शराब के लिए रुपए नहीं देने के कारण एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। घायल युवक को जिला अस्पताल दुर्ग में रिफर किया गया, जहां उसे सिर पर कई टांके लगे हैं । मामला सुपेला थाना अंतर्गत शीतला तालाब के पास का है। पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

ज्ञात हो कि सुपेला शीतला तालाब के पास दिनभर नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। इसके पहले भी हत्या, लूट सहित कई वारदात हो चुके हैं। सेंसिटिव क्षेत्र होने बाद भी शाम को स्ट्रीट लाइट बंद रहती है। इसका फायदा असामाजिक तत्वों के लोग उठाने है और ये क्षेत्र सुर्खियों में बना रहता है।

घनश्याम वर्मा उम्र 31 साल पिता शिवलाल वर्मा, निवासी शीतला तलाक जैसा के पास शंकर नगर सुपेला ने पुलिस को बताए कि दिनांक 17.08.2025 को रात करीबन 08.30 बजे शहीद किराना दुकान मैं अपने घरेलु सामान लेने गया था। वहीं पर खड़ा नारायण वर्मा ने शराब पीने की जोर करने लगा। मना करने पर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर जेब मे रखे चाकूनुमा हथियार से वार कर सिर व चेहरे पर हमला किया। घायल घनश्याम वर्मा को परिजन तत्काल सुपेला थाना लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल घनश्याम वर्मा को जिला अस्पताल दुर्ग रिफर किया गया।