दुर्ग पुलिस और SBI की संयुक्त पहल, SSP ने साइबर जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

भिलाई। दुर्ग पुलिस एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम के तहत पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर भिलाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साइबर अपराधियों से बचाव के लिए टोल फ्री नंबर 1930 का व्यापार प्रचार प्रचार करने की अपील की गई। साइबर जागरूकता रथ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। भारतीय स्टेट बैंक एवं दुर्ग पुलिस के संयुक्त पहल के तहत रथ जिले के पांच चिन्हित इलाकों दुर्ग रेलवे स्टेशन, सुपेला मार्केट, बस स्टैंड दुर्ग, सिविक सेंटर, एवं नेहरू नगर जाकर नुक्कड़ नाटक ऑडियो विजुअल वन और साइबर वार्ताओं के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन ठगी एवं साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देगा। पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर भिलाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) पद्मश्री तंवर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी एवं क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई रूपक कुमार मंडल द्वारा साइबर जागरूकता रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
दुर्ग पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा संयुक्त साइबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइबर जागरूकता रथ के माध्यम से दुर्ग जिला के विभिन्न क्षेत्रों में साइबर जागरूकता के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 17.08.2025 को पुलिस ने नियंत्रण कक्ष से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) पद्मश्री तंवर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी एवं क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई रूपक कुमार मंडल द्वारा साइबर सतर्कता रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य आज के डिजिटल युग में जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है यदि हम सतर्क रहेंगे और दूसरों को भी सतर्क करेंगे तभी साइबर अपराधी अपने मंसूबे में सफल नहीं होंगे।
इस संयुक्त आयोजन से निश्चित है काफी बड़ी संख्या में जमीनी स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा सकेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के साइबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइबर जागरूकता रथ के आयोजन की सराहना करते हुए अपने अभिभाषण में व्यक्त किए कि आज के समय में साइबर ठगों द्वारा भिन्न भिन्न तरीको से सायबर अपराधों को अंजाम दे रहे है। जागरूकता के अभाव के कारण ही आम जन सायबर ठगी का शिकार हो रहे है।सायबर अपराधों से बचने के लिए जागरूकता ही सही प्रयास है। सायबर जागरूकता रथ को व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए कार्यक्रम के सफल होने की आशा व्यक्त करते हुए साइबर ठगों से बचाव के लिए तत्पर दुर्ग पुलिस के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के उक्त जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिए हैं।
भारतीय स्टेट बैंक और दुर्ग पुलिस की इस संयुक्त पहल के तहत रथ जिले के पांच चिन्हित इलाकों दुर्ग रेलवे स्टेशन सुपेला मार्केट बस स्टैंड दुर्ग सिविक सेंटर नेहरू नगर जाकर नुक्कड़ नाटक ऑडियो विजुअल वन और साइबर वार्ताओं के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन ठगी एवं अपराध साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देगा। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक एसबीआई सेक्टर 1 निशेष कश्यप, मुख्य प्रबंधक देव रंजन मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, बैंक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि ने अपनी भागीदारी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शरद बैस एसबीआई ने दुर्ग पुलिस, बैंक एवं प्रेस मीडिया से आए सभी लोगों से अपील करते हुए इस संयुक्त पहल को सफल बनाने का अनुरोध किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किए।