भिलाई सेक्टर-6 कालीबाड़ी में दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

भिलाई। सेक्टर-6 कालीबाड़ी में आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। आयोजन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम, सजावट, सुरक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी ने मिलकर इस वर्ष पूजा को और भव्य बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान बॉबी दास, पिंकी सिन्हा, कनिष्का चटर्जी, सुलेटा मित्रा, मौसमी रॉय, ममता कर, मौसमी मिश्रा, जॉली रॉय, छाया सेन, दीप शिका, राखी रॉय, मोनिदीपा, ज्योति बनर्जी, मुनमुन चटर्जी, महामाय चक्रवर्ती, दक्षिता दास, अंकिता दत्ता, अदिप्ती चक्रवर्ती, गौतमी चक्रवर्ती, गौरी चक्रवर्ती, अपर्णा मुखर्जी, सरबानी बागीची, अरुणा भट्टाचार्य, इंद्राणी देब आदि मौजूद थे।