खेत में बिछाए बिजली तार की चपेट में आने से किसान की मौत, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। खेत में लगाए गए बिजली तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 105 BNS एवं विद्वुत अधिनियम की धारा 135 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। मामला कुसमी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक अजय नगेशिया एवं रामसाय नगेशिया ने थाना कुसमी पहुंचकर बताया कि उनके चाचा रामदेव नगेशिया दिनांक 23/06/2025 को अपने बैल को रात्री करीब 10.30 बजे लेकर अपने घर जा रहे थे। उसी समय उसका बैल भागने लगा और भागते हुए जतरू नगेशिया के मिर्ची बाड़ी तरफ भाग रहा था। बैल का पिछा करते हुये मृतक रामसाय भी बैल के पिछे पिछे जा रहा था जहां जतरू के द्वारा अपने मिर्ची बाड़ी में खुला तार झटका वाला लगाया गया था। बैल को निकालते समय उसका पैर बिजली करेंट लगा तार में फंसने से रामदेव का मृत्यू हो गया है।
सूचक की सूचना पर मर्ग इनटीमेंशन चाक कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग क्रमांक 43/2025 धारा 194 BNSS की जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी श्रवण कुमार नगेसिया पिता चतरू नगेसिया उम्र 19 वर्ष ग्राम अमरपुर घुईझरिया पारा दिनांक घटना दिनांक 23/06/2025 को अपने मिर्चा बाड़ी खेत में ट्रांसफार्मर ग्रिप से अवैध रूप से नंगा तार खींच कर बिजली करेंट मिर्ची बाड़ी में लगाया था, जिसके चपेट में आने से रामदेव नगेसिया की मृत्यू हो गई। आरोपी का कृत्य धारा 105 BNS एवं विद्वुत अधिनियम की धारा 135 के तहत अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 65/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवचेना दौरान आरोपी श्रवण कुमार नगेसिया को तलब कर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक निमांण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
श्रवण कुमार नगेसिया पिता चतरू नगेसिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुर घुईझरिया पारा, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर रामानुजगंज