प्रेग्नेंट पत्नी की गला घोंटकर हत्या, जलाने की कोशिश कर बनाया सुसाइड का ड्रामा! पंचायत सचिव पति गिरफ्तार

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रामपुर थाना क्षेत्र में एक पंचायत सचिव पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले पत्नी का गला चुन्नी से घोंटा, फिर तकिए से मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद लाश को जलाने का प्रयास करते हुए आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची।
घटना 21 जुलाई की है, जब सुषमा खुसरो (22) की अधजली लाश उनके घर से बरामद हुई। सुषमा 1 महीने की गर्भवती थी। वह और आरोपी पति अभिनेक लदेर (25) दोनों पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थे और अनुकंपा नियुक्ति पर कार्यरत थे। दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी, जिसके बाद 2 साल पहले प्रेम विवाह किया गया था। हत्या की वजह बच्चे को लेकर चल रहा विवाद था। सूत्रों के अनुसार, आरोपी पति फिलहाल संतान नहीं चाहता था, जबकि सुषमा प्रेग्नेंट थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और देर रात सोते समय अभिनेक ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने गैस चालू कर घर में आग लगाने की कोशिश की, दरवाजा अंदर से बंद कर पीछे से फरार हो गया। जब घर से धुआं उठने लगा तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो आरोपी पति भी पहुंच गया और "ड्रामा" करते हुए रोने लगा। उसने पीछे के दरवाजे से घर में घुसकर खुद को मासूम दिखाने की कोशिश की।
पुलिस ने जांच के दौरान 65 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पांच टीमों का गठन किया। पूछताछ और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने अंततः अभिनेक लदेर को गिरफ्तार कर लिया। खुलासा हुआ कि उसने पहले भी पत्नी का एक बार गर्भपात करवा दिया था। हत्या के बाद सुषमा के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था। उन्हें शक था कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। बावजूद इसके, आरोपी पति ने गांव वालों और दोस्तों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार कर दिया। सीएसपी भूषण एक्का ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के पीछे का कारण गर्भवती पत्नी को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद था।