पत्नी ने 1 लाख की सुपारी देकर जीजा से करवाई पति की हत्या, मां भी शामिल

बिलासपुर। एक रौंगटे खड़े कर देने वाला हत्या का मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को मरवाने के लिए अपने जीजा को 1 लाख की सुपारी दे दी। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम तिफरा की है। यहां रहने वाली वर्षा खूंटे (20) ने अपने पति साहिल पटेल (25) से परेशान होकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली। वर्षा और साहिल की शादी कुछ साल पहले लव मैरिज के रूप में हुई थी, लेकिन शादी के बाद साहिल शराबी हो गया और पत्नी से मारपीट करने लगा। इससे परेशान होकर वर्षा ने अपनी मां और जीजा राजाबाबू खूंटे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। वर्षा ने जीजा को पति की हत्या के लिए 1 लाख रुपये में सौदा तय किया, जिसमें से 8 हजार रुपये एडवांस भी दिए गए।
हत्या की घटना 17 जुलाई को हिर्री माइंस क्षेत्र के डोलोमाइट खदान के पास हुई। आरोपी जीजा ने अपने साथी के साथ मिलकर साहिल को चिकन-शराब पार्टी के बहाने खदान ले गया। वहां पर उसे जमकर शराब पिलाई गई और फिर पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से मार डाला गया। मृतक को नग्न हालत में छोड़ दिया गया, जिससे पुलिस को शुरुआत में पहचान में भी दिक्कत हुई। CISF सुरक्षा क्षेत्र में हुई वारदात के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मौके से शराब की बोतलें बरामद हुईं। CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच के बाद पुलिस को तफतीश में तीन बाइक सवार युवक दिखे जो तिफरा की सब्जी मंडी के पास की शराब दुकान से शराब और चिकन ले जाते नजर आए। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए राजाबाबू खूंटे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में वर्षा और उसकी मां की संलिप्तता उजागर हुई, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। मृतक साहिल जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा, मनोहरपुर का रहने वाला था और तिफरा में पत्नी संग रह रहा था।