भिलाई-3 कोर्ट में क्लर्क की आत्महत्या! मजिस्ट्रेट रूम में फांसी पर झूलता मिला शव, मचा हड़कंप

भिलाई-3 (जिला दुर्ग), 22 जुलाई। दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। भिलाई-3 कोर्ट परिसर में एक क्लर्क ने आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे कोर्ट परिसर और स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुखदेव ठाकुर (उम्र 46 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया के कोर्ट रूम में तैनात थे। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे कोर्ट रूम के भीतर उनका शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही भिलाई-3 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और परिजनों को बुलाकर प्रारंभिक बयान दर्ज किए। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। न ही कोई सुसाइड नोट मिला है, जिससे कारणों का अनुमान लगाया जा सके।
कोर्ट परिसर में कार्यरत अन्य कर्मचारी इस घटना से स्तब्ध हैं। सुखदेव ठाकुर द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम के पीछे क्या मानसिक या सामाजिक कारण थे, इस पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आत्महत्या की वजह जानने के लिए मृतक के साथियों, कोर्ट स्टाफ और परिजनों से गहराई से पूछताछ की जा रही है। घटना ने न सिर्फ प्रशासन को सकते में डाल दिया है बल्कि कोर्ट में सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को भी फिर से चिंतन का विषय बना दिया है।