राजीव नगर में दबंगई करने वाला युवक गिरफ्तार, जामुल पुलिस की त्वरित कार्रवाई

दुर्ग/जामुल, 22 जुलाई। थाना जामुल क्षेत्र के राजीव नगर में मारपीट और गाली-गलौज की घटना को अंजाम देने वाले एक दबंग युवक को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा घर में घुसकर हमला किए जाने की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा।
मामला 20 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे का है। पीड़ित सुनील प्रसाद, निवासी राजीव नगर, ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इन्द्रभान उर्फ इंदर नामक युवक मोहल्ले में गाली-गलौज कर रहा था। मना करने पर आरोपी ने पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट की और धमकी दी। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए धारा 296, 333, 351(3) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 600/2025 दर्ज कर जांच शुरू की।
तफ्तीश के दौरान सूचना मिली कि आरोपी राजीव नगर इलाके में घूम रहा है। जामुल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी इन्द्रभान (32 वर्ष), पिता फुलैना राम, निवासी राजीव नगर, ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आज, 22 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश साहू, आरक्षक रत्नेश शुक्ला, चेतमान गुरूंग एवं जी. सामुएल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जामुल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।