राजस्व अभिलेखों में कूटरचना कर फर्जी नामांतरण कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

राजस्व अभिलेखों में कूटरचना कर फर्जी नामांतरण कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

बलरामपुर-रामानुजगंज। ज़िला बलरामपुर में भूमि अभिलेखों में फर्जी नाम दर्ज कराने और कूटरचना कर नामांतरण कराने के गंभीर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला थाना राजपुर अंतर्गत चौकी बरियों का है, जहाँ राजस्व विभाग की जांच में वर्ष 1954-55 के अभिलेखों में अवैध प्रविष्टि सामने आई।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं –
???? कमरूदीन अंसारी पिता मोहिउद्दीन अंसारी, उम्र 62 वर्ष, निवासी कुन्दीकला, थाना लुण्ड्रा, जिला सरगुजा।
???? मुमताज जुलाहा पिता सुलेमान, उम्र 45 वर्ष, निवासी आरा बरियों, हाल मुकाम ग्राम गंगापुर, थाना मणिपुर, जिला सरगुजा।

क्या है पूरा मामला:
प्रार्थी नरेन्द्र कुमार कंवर, नायब तहसीलदार उप तहसील बरियों ने कलेक्टर बलरामपुर के आदेश के आधार पर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि ग्राम आरा की भूमि को लेकर फर्जी आदेश और कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से अवैध नामांतरण कराया गया है। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि 1954-55 के कई खाता नंबरों पर बिना सक्षम आदेश के फर्जी नाम चढ़ाए गए

जांच में क्या सामने आया:
???? कमरूदीन अंसारी ने बताया कि उसे 1978-79 में सिंहदेव योजना के तहत पट्टा मिला था, जिसकी भूमि पर विवाद और फर्जी नाम चढ़ाने की बात स्वीकार की।
???? मुमताज जुलाहा ने वर्ष 2005 में एक रजिस्ट्री के जरिए जमीन खरीदने और उसे 2023 में मो. इकबाल को बिक्री करने की बात स्वीकारी। इस दौरान उसने कहा कि पटवारी के सहयोग से सारे दस्तावेज तैयार कराए गए थे, और असली दस्तावेज अब खरीदार के पास हैं।

आरोपियों ने कैसे की कूटरचना:
जांच में पाया गया कि दोनों आरोपियों ने राजस्व रिकार्ड में छेड़छाड़ कर बिना वैध आदेशों के फर्जी नाम दर्ज करवाए। इससे न सिर्फ राजस्व रिकॉर्ड में गड़बड़ी हुई, बल्कि ग्रामवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

धारा दर्ज:
पुलिस ने धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को 19 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

फरार आरोपी अभी भी तलाश में:
मामले में शामिल अन्य 9 आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस की विशेष टीम द्वारा की जा रही है।

जांच टीम में शामिल अधिकारी:
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह और उनकी टीम में शामिल प्र.आर. प्रदीप यादव, विजय गुप्ता, बृजभान पैकरा, सुरेन्द्र रवि, रंजित गुप्ता, अनिल एक्का, महिला आरक्षक सरिता और चमेली सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।