
नारायणपुर। सुरक्षा बलों की लगातार दबाव और अभियान के चलते जिले में नक्सलियों का आत्मसमर्पण सिलसिला जारी है। बुधवार को 16 माओवादी नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने की शपथ ली। आत्मसमर्पण करने वालों में जनताना सरकार सदस्य, पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमांडर, पंचायत सरकार सदस्य, पंचायत मिलिशिया सदस्य और न्याय शाखा अध्यक्ष शामिल हैं। यह सभी नक्सली लंबे समय से लंका और डूंगा जैसे घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय थे।

पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली संगठन में राशन और दवाइयों की आपूर्ति, हथियारों का परिवहन, आईईडी लगाने, फोर्स की रेकी करने और मूवमेंट की सूचना देने जैसे काम करते थे। इन्हें नक्सल संगठन के लिए स्लीपर सेल की तरह माना जाता है। इंट्रोगेशन में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने खुलासा किया कि शीर्ष कैडर के माओवादी लीडर्स ही आदिवासियों के असली दुश्मन हैं। वे जल, जंगल और जमीन की रक्षा और समानता-न्याय का झूठा सपना दिखाकर बस्तर के लोगों को गुलाम बनाते हैं। नक्सली संगठन में महिला सदस्यों का शारीरिक और मानसिक शोषण आम बात है। सरकार की नीति के तहत सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया है। उन्हें पुनर्वास योजना के तहत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वर्ष 2025 में अब तक कुल 164 नक्सली पुलिस और प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
आत्मसमर्पित के नाम और पद-
(1) लच्छू पोड़ियाम उर्फ मानू पिता स्व0 मुंगडू उम्र 44 वर्ष जाति मुरिया
निवासी+पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
डुंगा जनताना सरकार सदस्य
(2) केसा पिता स्व0 फागू कुंजाम उम्र 38 वर्ष जाति माडिया
निवासी बेडमा पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
डुंगा पंचायत मिलिशिया सदस्य
(3) मुन्ना हेमला पिता लखमू उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया
निवासी बेडमा पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
डुंगा पंचायत सरकार सदस्य
(4) वंजा मोहंदा पिता पाण्डू उम्र 40 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / भामरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत जनताना पूर्व सरकार अध्यक्ष वर्तमान जनताना सरकार सदस्य
(5) जुरू पल्लो पिता टोक्का उम्र 36 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य
(6) मासू मोहंदा पिता वंजा उम्र 43 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य
(7) लालू पोयाम पिता लखमा उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य न्याय शाखा अध्यक्ष
(8) रैनू मोहंदा पिता गोर्रा उम्र 32 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य /आर्थिक शाखा अध्यक्ष
(9) जुरूराम मोहंदा पिता कोरंगे उम्र 33 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया कमाण्डर
(10) बुधराम मोहंदा पिता कोहला उम्र 29 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर
(11) चिन्ना मंजी पिता पकरी उम्र 34 वर्ष जाति माड़िया
निवासी +पंचायत लंका / भोमरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य
(12) कुम्मा मंजी पिता मासा उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य
(13) बोदी मोहंदा पिता धोबा उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य
(14) बिरजू मोहंदा पिता चैतू उम्र 38 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य
(15) बुधु मज्जी पिता मासा उम्र 33 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य
(16) कोसा मोहंदा पिता बुरता उम्र 29 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य



