नालों की सफाई नहीं, पानी घुसा घरों में: बीएसपी को एफआईआर की चेतावनी
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नालों की सफाई समय पर न कर पाने से कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई। नगर निगम ने चेतावनी नोटिस जारी करते हुए सुधार नहीं होने पर FIR की चेतावनी दी।

भिलाई नगर। महापौर परिषद की विशेष बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, टाउनशिप क्षेत्र के नालों की सफाई नहीं कराए जाने को लेकर नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक को चेतावनी नोटिस जारी किया है। इससे पहले जिला कलेक्टर दुर्ग द्वारा टाउनशिप क्षेत्र के वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, डेंगू-मलेरिया की रोकथाम, बैक लेन की सफाई और मार्गों की स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश बीएसपी प्रबंधन को दिए गए थे।
निर्देश के अनुसार 15 जून 2025 तक सभी नालों की जलकुंभी व गंदगी की सफाई बरसात से पूर्व पूरी करनी थी, ताकि जल बहाव में रुकावट न हो और जलभराव की स्थिति से बचा जा सके। लेकिन बीएसपी द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं की गई। नतीजा यह हुआ कि जलकुंभी बहकर जुनवानी, कोसानाला पुलिया में फंस गई, जिससे सेक्टर-6 भिलाई नगर रेलवे स्टेशन, बौद्ध भूमि, प्रियदर्शनी परिसर, कोसा नगर, गांधीनगर और विनोबा नगर की बस्तियों में पानी भर गया। कई घरों में जल प्रवेश कर गया, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी और जनहानि की आशंका भी बनी रही। प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली इस लापरवाही पर नगर निगम ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्दी सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।