बिजली दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी पर बवाल, ताम्रध्वज साहू बोले – डबल इंजन सरकार कर रही जेब पर डाका
छत्तीसगढ़ में बिजली दरें 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ीं। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भाजपा सरकार पर गरीबों की जेब पर डाका डालने का आरोप लगाया। स्मार्ट मीटर से पहले ही बढ़े हुए बिल, अब और बढ़ेगा महंगाई का बोझ।

दुर्ग। राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी का फैसला आम उपभोक्ताओं पर सीधा बोझ डालने वाला साबित हो रहा है। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस वृद्धि की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों की जेब पर डाका डाल रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 'बिजली बिल हाफ' और 'आधा माफ' जैसी योजनाएं लागू कर लाखों उपभोक्ताओं को राहत दी थी, लेकिन अब स्मार्ट मीटर के जरिए पहले से ही बढ़े हुए बिल थमाए जा रहे हैं। ऊपर से इस वृद्धि ने आमजन की कमर तोड़ दी है। श्री साहू ने चेताया कि यह निर्णय न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को प्रभावित करेगा, बल्कि उद्योगों और व्यवसायिक संस्थानों पर भी सीधा असर डालेगा, जिससे महंगाई और ज्यादा बढ़ेगी। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार इस निर्णय को तत्काल वापस ले, और ऊर्जा नीति में पारदर्शिता लाकर उपभोक्ताओं के हितों को प्राथमिकता दे। उन्होंने इस फैसले को गरीब, मध्यमवर्गीय और किसानों के खिलाफ बताया।