वीरता की अमर गाथा: मदनवाड़ा शहीदों को 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, शहीद SP विनोद चौबे समेत 29 जांबाज़ों को कोटिशः नमन
12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव के मदनवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए SP विनोद चौबे और 28 जवानों को 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रिसाली शहीद स्मारक में दुर्ग पुलिस व नागरिकों ने वीर सपूतों को नमन किया।

दुर्ग। 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहीद विनोद चौबे एवं उनके साथ शहीद हुए 28 अन्य जांबाज़ जवानों की 16वीं पुण्यतिथि पर आज उन्हें कोटिशः नमन किया गया।
रिसाली स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल की ओर से शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उपस्थित सभी अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर मातृभूमि के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक डॉ. संकल्प राय, पुलिस पीआरओ श्री प्रशांत कुमार शुक्ला, अन्य पुलिस अधिकारी, जवान एवं नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम पूछा गया और उनकी स्मृतियों को सम्मानपूर्वक साझा किया गया।
गौरतलब है कि 12 जुलाई 2009 को मदनवाड़ा क्षेत्र में हुए भयानक नक्सली हमले में SP विनोद चौबे सहित 29 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। नक्सलियों द्वारा की गई घातक घेराबंदी के बावजूद इन वीर सपूतों ने अंतिम सांस तक डटकर मुकाबला किया। यह घटना आज भी छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे दर्दनाक एवं वीरता भरी घटनाओं में से एक मानी जाती है।
घटना का विवरण:
-
स्थान: मदनवाड़ा, राजनांदगांव ज़िला, छत्तीसगढ़
-
तारीख: 12 जुलाई 2009
-
घटना: नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें पहले पुलिस दल को फंसाया गया। फिर जब SP वी.के. चौबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उन पर भी भीषण हमला किया गया।
-
शहीद: लगभग 29 पुलिसकर्मी शहीद हुए, जिनमें SP वी.के. चौबे भी शामिल थे।
शहीदों की स्मृति:
-
इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था।
-
SP चौबे को मरणोपरांत बहादुरी के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था।
-
प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई को शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाती है।