राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या, टेनिस अकादमी बना पिता की नाराज़गी की वजह

राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या, टेनिस अकादमी बना पिता की नाराज़गी की वजह

गुरुग्राम, सेक्टर-57। राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। राधिका की हत्या उसके ही पिता दीपक यादव ने की, जो पिछले कई दिनों से बेटी के फैसलों से नाखुश था। जानकारी के अनुसार, राधिका ने कुछ समय पहले एक टेनिस अकादमी की शुरुआत की थी। इस फैसले से उसके पिता नाराज हो गए थे। दीपक यादव को यह बात खल रही थी कि गांव में लोग उसे बेटी की कमाई खाने वाला कहकर तंज कसते हैं। इस सामाजिक दबाव और मानसिक तनाव की वजह से दीपक पिछले 15 दिनों से लगातार राधिका से झगड़ रहा था।

गुरुवार सुबह, राधिका और दीपक के बीच अकादमी को लेकर फिर बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली और राधिका की पीठ में तीन गोलियां दाग दीं। घटनास्थल पर ही राधिका की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दीपक ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। राधिका की असमय मौत से खेल जगत और समाज में शोक की लहर है। एक प्रतिभावान खिलाड़ी का इस तरह से अंत होना, कई सवाल खड़े करता है। समाज की सोच पर, रिश्तों की मर्यादा पर, और मानसिक स्वास्थ्य पर।

गौरतलब हो कि सेक्टर-57 के सुशांतलोक-2 में बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11.30 बजे महिला टेनिस खिलाड़ी को उसके पिता ने तीन गोली मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टेनिस खिलाड़ी के अकेडमी चलाने पर नाराजगी के चलते पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसी पीठ में गोली मार दी। राधिका यादव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (करीब 25 वर्ष) के रूप में हुई है, जोकि अपने परिवार के साथ सेक्टर-57 स्थित सुशांतलोक-2 में रहती थी। मृतका राधिका एक टेनिस अकेडमी चलाती थी और उसके पिता (आरोपी) टेनिस अकेडमी चलाने की बात से खुश नहीं थे। मृतका के साथ टेनिस अकेडमी चलाने को बात पर हुए विवाद के चलते बृहस्पतिवार को राधिका यादव के पिता ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोली उसकी पीठ में मार दी। गोली लगने के बाद राधिका का चाचा कुलदीप और चचेरा भाई उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।