ईंट भट्टा में मजदूर सप्लाई के नाम पर 34.67 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। पुलगांव थाना पुलिस ने ईंट भट्टा में मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर 34.67 लाख रुपए की ठगी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी तरीके से मजदूर सप्लाई करने का झांसा देकर बड़ी रकम ऐंठने में सफल हो गए थे, लेकिन शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस ठगी के जाल को उजागर किया।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी नीलकंठ कुंभकार आ. स्व छोटेलाल, उम्र 62 वर्ष निवासी-ग्राम-पीसेगांव, थाना-पुलगांव, तह. व जिला-दुर्ग (छ.ग.) द्वारा थाना पुलगांव मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि अनावेदक तीजराम केवट तथा कमल सिंग निषाद के द्वारा आवेदक के ईट भट्टा में मजदूर/श्रमिक उपलब्ध कराने हेतु आवेदक के निवास स्थान ग्राम-पीसेगांव थाना पुलगांव में उपस्थित होकर कुल 12 किश्तो में कुल 10,35,000/-रु. (अक्षरी दस लाख पैतीस हजार रू.) तथा अभियुक्त क्र. 02 कमल सिंग निषाद ने कुल 9,32,000/-रू. (अक्षरी नौ लाख बत्तीस हजार रू.) प्राप्त कर उक्त अवधि के दौरान कोई भी मजदूर उपलब्ध नही कराया जानबुझकर बदनियतीपूर्वक आवेदक से प्राप्त राशि आवेदक को वापस नही किये है और ना ही ईट भटठा के कार्य हेतु मजदूर उपलब्ध कराये है।
इसी प्रकार प्रार्थी अभिषेक चक्रधारी द्वारा भी थाना पुलगांव मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि अनावेदक तीजराम केवट के द्वारा आवेदक अभिषेक चक्रधारी के ईट भट्टा में मजदूर/श्रमिक उपलब्ध कराने हेतु आवेदक से कुल 11 किश्तो. में कुल 15,00,000/-रू. (अक्षरी पंद्रह लाख रू.) प्राप्त कर उक्त अवधि के दौरान कोई भी मजदूर उपलब्ध नही कराया जानबुझकर बदनियतीपूर्वक आवेदक से प्राप्त राशि आवेदक को वापस नही किये है और ना ही ईट भटठा के कार्य हेतु मजदूर उपलब्ध कराये है कि रिपोर्ट पर थाना पुलगांव मे दो अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना पुलगांव पुलिस के द्वारा उक्त मामलें में आरोपियों की शीघ्र पतासाजी हेतु टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। जो आरोपी 1.तीजराम केवट 2.कमल सिंग निषाद.से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपियो से 60,000/रू नगद बरामद किया गया बाद आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
नाम आरोपी :- 1.तीजराम केवट पिता सोतन केवट, निवासी-ग्राम सुनसुनिया, पोस्ट सिरियाडीह, थाना व तहसील लवन, जिला-बालौदाबाजार (छ.ग.)
2.कमल सिंग निषाद पिता जगेसर निषाद, उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पैसर, पोस्ट कोईदा, थाना व तहसील लवन, जिला-बालौदाबाजार (छ.ग.)