अपने दोस्त को कार में जिंदा जला दिया, फिर पत्नी ने शव को पति का बताकर कर दिया अंतिम संस्कार
कर्ज से बचने और बीमा के करोड़ों रुपए के लिए कर दिया कांड

कानपुर। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में अपने एक दोस्त को 45 लाख का कर्ज न चुका पाने और बीमा के दो करोड़ हड़पने के लिए कार में जिंदा जला दिया। इसके बाद युवक ने खुद के मरने की गलत खबर फैला दी। पत्नी ने भी कार में मिले अधजले शव काे अपने पति का बताते हुए अंतिम संस्कार करा दिया। बीमा की रकम हड़पने का तरीका आरोपी ने यूट्यूब से सीखा था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को यही युवक रीवां के आनंदपुर गांव में अपने साढ़ू के घर पर जिंदा मिला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी ने टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने का एलान किया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी सुनील सिंह पटेल और पत्नी हेमा सिंह ने बताया कि ब्यूटी पार्लर के लिए 45 लाख का कर्ज लिया था। फिर लोन लेकर हार्वेस्टर खरीदा। इसे चुकाने के लिए खुद का दो करोड़ का बीमा कराया था। ब्यूटी पार्लर की तीन और हार्वेस्टर की एक किस्त दे चुके थे। बाकी किस्तें चुकाने में परेशानी हो रही थी। तब पति-पत्नी ने इस तरह की साजिश रची। यूट्यूब में ऐसे मामलों की खोजबीन की जिसमें कर्ज न चुकाने के तरीके बताए गए। यू-टयूब से तरीका सीखकर आरोपी सुनील ने एक युवक को अपना दोस्त बनाया, फिर कार से अपने साथ लाकर इतनी शराब पिलाई कि वह बेसुध हो गया। इसके बाद उसे कार समेत जिंदा जलाकर भाग गया। सुनील की 29/30 जून की रात को सिकरी गांव के पास कार में विस्फोट होने के बाद मरने की बात सामने आई थी। पत्नी हेमा सिंह ने पति की मौत होने की बात कहकर अंतिम संस्कार करवा दिया।
शक के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की तो सुनील रीवा में अपने रिश्तेदार के यहां जिंदा मिल गया। इसके बाद पूरा मामला सामने आ गया। एसपी ने बताया कि योजना के अनुसार सुनील ने अपनी कद-काठी के अंजान युवक को खोजना शुरू किया। 28 जून को एक शराब पीने वाले स्थान पर जवा थाना क्षेत्र के कनपुरा गांव निवासी नशे का लती विनय चौहान मिला। सुनील ने उससे दोस्ती गांठ ली और फिर खूब शराब पिलाकर खाना खिलाया। 29 जून की शाम को उसे फिर बुलाकर शराब पार्टी की। इसके बाद उसे लेकर कार से निकला। पहले शंकरगढ़ के रास्ते में उसे मारने का प्लान बनाया लेकिन बारिश होने से योजना बदली। चूंकि सुनील की पत्नी हेमा राजापुर के कंधवनिया गांव की है। ऐसे में उसे सारे रास्ते की जानकारी थी। इसी में उसने सिकरी गांव के सुनसान इलाके में सड़क किनारे कार खड़ी कर पहले दोनों ने शराब पी। ज्यादा नशा होने पर विनय को सुनील कार की अगली सीट पर ले जाकर बैठा दिया।