उद्योगपति हत्या कांड में पांच संदेहियों से पूछताछ जारी, पटना से हायर किया गया था शूटर

पटना। उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस ने दो शूटर समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है। गोपाल खेमका की हत्या के लिए पटना सिटी से शूटर हायर किए जाने की खबर है। गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर पटना समेत कई जिलों में छापेमारी चल रही है। वहीं गोपाल खेमका के अंतिम संस्कार में आए एक शख्स को पटना पुलिस ने पकड़ा है। सूत्र के अनुसार इस हत्याकांड में यह संदिग्ध भी शामिल था। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। जल्द ही पटना पुलिस की टीम बड़ा खुलासा कर सकती है।