दुकान का ताला तोड़ 2.5 लाख रुपये के 20 मोबाइल चोरी, फल्ली बेचने वाले ने दी सूचना

रायपुर। अज्ञात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर 2.5 लाख रुपये के 20 मोबाइल चोरी कर भाग गए। दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भिलाई निवासी एक दुकानदार की मोबाइल दुकान को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और करीब 2.5 लाख रुपये के 20 मोबाइल फोन चोरी कर लिए। फल्ली वाले ने ताला टूटे होने की सूचना दुकान संचालक को दी। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उसकी मोबाइल दुकान “शुभकामना मोबाइल” बस स्टैंड आरंग के पास हनुमान मंदिर के पीछे स्थित है। दिनांक 04 जुलाई 2025 की रात 9 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। अगली सुबह 5 जुलाई को करीब 6:30 बजे पास में फल्ली बेचने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि शटर का ताला टूटा पड़ा था और दुकान के अंदर से नए और पुराने कुल 20 मोबाइल फोन चोरी हो चुके थे। पुलिस ने दुकानदार के लिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। चोरी गए सभी मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत ₹2,50,000 (दो लाख पचास हजार रुपये) बताई गई है।
चोरी गए मोबाइलों का विवरण:
- Vivo कंपनी के 7 नए मोबाइल
- फोन Oppo कंपनी के 7 नए मोबाइल फोन
- Redmi कंपनी का 1 नया मोबाइल फोन
- Poco कंपनी का 1 नया मोबाइल फोन
- Redmi कंपनी के 3 सेकंड हैंड मोबाइल फोन
- Vivo कंपनी का 1 सेकंड हैंड मोबाइल फोन