विशाल मेगा मार्ट शोरूम में लगी भीषण आग, लिफ्ट में मिला युवक का शव

नई दिल्ली। शुक्रवार को मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट शोरूम में आग लग गई। लिफ्ट के अंदर एक युवक की लाश मिली है। दमकल अधिकारी एम के चट्टोपाध्याय ने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल से शुरू हुई थी। कपड़े और प्लास्टिक के सामान होने के कारण आग पूरी इमारत में तेजी से फैल चुकी थी। करोलबाग थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसरा करोल बाग के पदम रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट की दूसरी मंजिल पर शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। हालांकि वहां मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। लेकिन एक व्यक्ति इमारत की लिफ्ट में फंस गया। शनिवार सुबह लिफ्ट के अंदर युवक का शव मिला। मृतक की पहचान धीरेंद्र प्रताप (25 वर्ष) के रूप में हुई है। शुक्रवार शाम यहां आग लगी थी। 15 गाड़ियों की मदद से दमकलकर्मियों ने करीब 12 घंटे में आग पर काबू पाया। पुलिस, अग्निशमन और आपदा प्रतिक्रिया टीमों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए खोज अभियान के दौरान युवक का शव लिफ्ट में मिला।