डंपर और स्लीपर बस में टक्कर, तीन लोगों की मौत

रायपुर। अभनपुर में एक डपंर और स्लीपर में जोरदार टक्कर के बाद तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार सड़क हादसा रायुपर-अभनपुर हाइवे पर हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि स्लीपर बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, रॉयल ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से रायपुर आ रही थी। इसी दौरान अभनपुर-रायपुर हाइवे पर बस ने हाइवा वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे के समय बस में 20 यात्री सवार थे।