फार्मा प्लांट में विस्फोट से अब तक 34 लोगों की मौत

हैदराबाद। विस्फोट के बाद पशम्यलारम में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है। अधिकारियों के अनुसार मलबा हटाते वक्त कई शव बरामद हुए। मलबे से 31 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाव अभियान अब भी जारी है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई), इंटरमीडिएट्स, एक्सिपिएंट्स, विटामिन-मिनरल ब्लेंड्स, संचालन और प्रबंधन (ओएंडएम) सेवाओं के लिए जानी जाती है।