विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- देवनारायण चन्द्राकर

शिकायत मिलने पर वार्ड 15 सिकोला भाठा सतनाम भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे प्रभारी, ठेकेदार को फटकार

विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- देवनारायण चन्द्राकर

दुर्ग। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार के मार्गदर्शन में ओर वार्ड नागरिको की शिकायत पर आज लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर ने कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,आरके जैन,उपअभियंता विकास दमाहे के साथ वार्ड 15 सिकोला भाठा में विधायक निधि 50 लाख की लागत से बनाने वाले नव निर्माण सतनाम भवन का निरीक्षण कर ठेकेदार को 24 घंटे के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने के साथ जोरदार फटकार लगाई।प्रभारी ने मौजूद अधिकारियों कहा कि 24 घंटे के भीतर कार्य शुरू नहीं करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

प्रभारी ने कहा विधायक निधि से सतनाम भवन बन रहा है, जिससे यहां होने वाले धार्मिक सामाजिक आयोजनों में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा जल्द भवन को दुरुस्त करने कहा है ताकि जरूरत पड़ने पर लोग भवन का उपयोग कर सके। प्रभारी ने वार्ड क्रमांक उरला 57 खेल मैदान और मुक्तिधाम निर्माण कार्य के अलावा वार्ड क्रमांक 4 मांगलिक भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर निर्माण संबंधी सभी पहलुओं की जानकारी लिया।

मौके पर उपस्थित ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूरा किया जाए। क्षेत्र के विकास के लिए हम लगातार कार्यरत हैं। विकास कार्यों की श्रृंखला निरंतर जारी है। प्रभारी श्री चन्द्राकर ने कहा,विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान सहित अन्य उपस्थित रहे।