सैलून में 2 दोस्तों पर चाकू से हमला

सैलून में 2 दोस्तों पर चाकू से हमला

जगदलपुर। एक सैलून में चाहकूबाजी का मामला सामने आया है। बदमाश ने 2 दोस्तों पर चाकू से हमला किया है। सोमवार रात गोर्वधन चौक स्थित एक सैलून में सुमीत पांडेय और धीरज ठाकुर मौजूद थे। सुमीत शेविंग करवा रहा था। तभी अमित शर्मा नाम का एक युवक वहां पहुंचा और हमला कर दिया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने सुमित के सीने पर चाकू से मारा। वहीं दोस्त को बचाने के लिए धीरज पहुंचा। अमित ने उसे भी मारा। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद आरोपी युवक फरार है। सुमीत प्रवीर वार्ड और धीरज पावर हाउस चौक के रहने वाले है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

महारानी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अब घायलों के बयान के आधार पर ही पुलिस मामले की जांच करेगी। जांच के बाद ही वारदात की वजह स्पष्ट हो पाएगी। बताया जा रहा है कि, अमित शर्मा आदतन अपराधी है। इससे पहले भी वह कई वारदातों में शामिल रहा है।