पुलिस स्टेशन में घुसा तेंदुआ, थाने में किया शिकार, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी


महाराष्ट्र. महाराष्ट्र के एक पुलिस स्टेशन में तेंदुआ घुसने से अफरा तफरी मई गई. रत्नागिरि जिले में स्थित पुलिस स्टेशन में अचानक एक तेंदुआ घुस गया. थाने में तेंदुआ घुसता देख अफरा तफरी मच गई और सभी पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. तेंदुए को देख कुछ आवारा कुत्ते भी भौकतें हुए उसके पीछे-पीछे थाने में जा घुसे.तेंदुए ने थाने के अंदर एक कुत्ते पर हमला कर दिया और उसका शिकार करके वापस जंगल लौट गया। इस दौरान घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।


 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            