पाटन में 18 राउंड की गिनती पूरी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की हुई जीत, 19543 मतों के अंतर से हारे विजय बघेल
                                
भिलाई। पाटन विधानसभा क्षेत्र की गिनती पूरी हो गई है। 18 राउंड गिनी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 94847 मत और भाजपा सांसद विजय बघेल को 75304 मत मिले। इस प्रकार भूपेश बघेल चुनाव जीत गए हैं।




