जेना स्माल फाइनेंस बैंक के खाते में साइबर ठगी के 12.78 लाख रुपये की लेनदेन, भिलाई में पकड़ा गया युवक

दुर्ग। साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सुपेला पुलिस ने जेना स्माल फाइनेंस बैंक, सुपेला में खाता खोलकर ऑनलाइन धोखाधड़ी की रकम अपने खाते में मंगाकर आहरण (निकासी) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खाते में 12 लाख रुपये से अधिक की अवैध राशि जमा कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से म्यूल अकाउंट (फर्जी/किराये का खाता) संबंधी जानकारी प्राप्त हुई थी। जांच में सामने आया कि जेना स्माल फाइनेंस बैंक, सुपेला में खाता धारक मोहम्मद गुलाम अंसारी (उम्र 36 वर्ष), निवासी वैषाली नगर ने बैंक में खाता खुलवाकर ऑनलाइन ठगी की रकम प्राप्त की।

जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी द्वारा 16.10.2024 से लगातार अवैध रूप से धन अर्जित कर ऑनलाइन ठगी की रकम 12,78,997 रुपये अपने खाते में जमा कराई गई। आरोपी द्वारा इस रकम को बेईमानी से प्राप्त कर अवैध लाभ अर्जित करने और संपत्ति संवर्धन में उपयोग किए जाने की बात सामने आई है।
इस मामले में थाना सुपेला में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 158/2026 के तहत धारा 317(2), 318(4) बीएनएस में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
